Tara Sansthan

Dignitaries Visits

MLA Meena Celebrated Birthday in Old Age Home

उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने अपना 65 वाँ जन्मदिन तारा संस्थान, उदयपुर द्वारा संचालित श्रीमती कृष्णा शर्मा आनन्द वृद्धाश्रम में सोत्साह मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिनका कोई नहीं होता है उसका भगवान होता है। आप लोगों का भरा पूरा परिवार है, बच्चे हैं लेकिन उन्हीं बच्चों को आपने बच्चों को लिखाया-पढ़ाया तथा पालन-पोषण किया किन्तु उन्हीं बच्चों ने आपकी सेवा नहीं की। वही सेवा आज तारा संस्थान कर रहा है। तारा संस्थान के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय मण्डल एवं युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि मेरे जन्म दिवस को मनाने के लिए आप लोगों ने बहुत ही उचित स्थान का चयन किया। आप सभी बधाई के पात्र हैं।