Tara Sansthan

Ek Aabaad Ghar

एक आबाद घर

मार्च के अंतिम सप्ताह की बात है मेरे पास उदयपुर के समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री मांधाता सिंह जी का फोन आया कि उदयपुर के पूर्व मेयर श्री चन्द्र सिंह कोठारी की जानकारी में एक वृद्ध आए हैं जिनका कोई नहीं है और उनके पास जीवनयापन की भी कोई व्यवस्था नहीं है आप उन्हें वृद्धाश्रम में बुला लो। तारा में उस दिन कोई गाड़ी नहीं थी लेकिन हमारी कार्यकर्त्ता भावना जी ने बोला मैं अपनी गाड़ी से उनको लाती हूँ और उनके साथ तारा के इलेक्ट्रीशियन दशरथ जी को भेजा और वे दोनों गए। पूर्व मेयर साहब श्री कोठारी ने लक्ष्मण जी को तारा की टीम के साथ भेजा और लक्ष्मण जी श्रीमती कृष्णा शर्मा आनन्द वृद्धाश्रम में आ गए।