एक आबाद घर
मार्च के अंतिम सप्ताह की बात है मेरे पास उदयपुर के समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री मांधाता सिंह जी का फोन आया कि उदयपुर के पूर्व मेयर श्री चन्द्र सिंह कोठारी की जानकारी में एक वृद्ध आए हैं जिनका कोई नहीं है और उनके पास जीवनयापन की भी कोई व्यवस्था नहीं है आप उन्हें वृद्धाश्रम में बुला लो। तारा में उस दिन कोई गाड़ी नहीं थी लेकिन हमारी कार्यकर्त्ता भावना जी ने बोला मैं अपनी गाड़ी से उनको लाती हूँ और उनके साथ तारा के इलेक्ट्रीशियन दशरथ जी को भेजा और वे दोनों गए। पूर्व मेयर साहब श्री कोठारी ने लक्ष्मण जी को तारा की टीम के साथ भेजा और लक्ष्मण जी श्रीमती कृष्णा शर्मा आनन्द वृद्धाश्रम में आ गए।