बात 24 दिसम्बर, 2022 की है, श्री जगदीश राज श्रीमाली (राज्य मंत्री, राजस्थान) तारा संस्थान के उदयपुर स्थित श्रीमती कृष्णा शर्मा आनन्द वृद्धाश्रम आए हुए थे।
अंग्रेजी में एक कहावत है "Age is just a number" या यूँ कहें कि उम्र एक आँकड़ा भर है जो प्रतिवर्ष बढ़ता रहता है। कहने सुनने में यह वाक्य बहुत अच्छा लगता है लेकिन असल जीवन में इस वाक्य को बहुत कम लोग उतार पाते हैं।
मार्च के अंतिम सप्ताह की बात है मेरे पास उदयपुर के समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री मांधाता सिंह जी का फोन आया कि उदयपुर के पूर्व मेयर श्री चन्द्र सिंह कोठारी की जानकारी में एक वृद्ध आए हैं जिनका कोई नहीं है और उनके पास जीवनयापन की भी कोई व्यवस्था नहीं है आप उन्हें वृद्धाश्रम में बुला लो।