Tara Sansthan

Dignitaries Visits

Maharaj Kumar Lakshyaraj Singh Mewad

वृद्धाश्रम  के बुजुर्गों को कभी भी यह लगे कि उनके बेटा बेटी नहीं है तो उदयपुर में उनका बेटा मैं हूं – महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 
तारा संस्थान उदयपुर ने कार्य करते 11 वर्ष पूर्ण कर 12 वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन तारा संस्थान के सेक्टर 14 स्थित आनंद वृद्धाश्रम में किया गया। श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों की सुविधाओं को देखा और उनसे मुलाकात की। वृद्धजन भी महाराज कुमार से मिलकर बेहद गदगद हुए और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया।