Tara Sansthan

Dignitaries Visits

Shri Ram Nath Kovind 14th President of India. On the 13th Foundation day of Anand Old Age Home, former President of India, Mr. Ram Nath Kovind, Arrived as the Chief Guest

आनंद वृद्धाश्रम के 13वें स्थापना दिवस पर आज भारत के 14वे राष्ट्रपति श्रीमान राम नाथ कोविंद तारा संस्थान द्वारा संचालित श्रीमती मां द्रोपती देवी आनंद वृद्ध आश्रम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे, बुजुर्गों से मिले, बातचीत की, उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियां देखी व संस्थान द्वारा किए जा रहे वरिष्ठ नागरिकों की सेवा कार्यों की प्रशंसा की।