1100 कि.मी. कार चलाकर तारा संस्थान पहुँचे बुजुर्ग शर्मा दम्पति
अंग्रेजी में एक कहावत है “Age is just a number” या यूँ कहें कि उम्र एक आँकड़ा भर है जो प्रतिवर्ष बढ़ता रहता है। कहने सुनने में यह वाक्य बहुत अच्छा लगता है लेकिन असल जीवन में इस वाक्य को बहुत कम लोग उतार पाते हैं। हम अपने आस पास देखते हैं तो बहुत से लोग जब रिटायर्ड हो जाते हैं तो वे वाकई में अपने आपको बूढ़ा मान लेते हैं जबकि आज के संदर्भ में देखा जाए तो औसत भारतीय आयु अभी लगभग 70 वर्ष है तो 60 की आयु में यदि कोई रिटायर्ड भी हो रहे हैं तो भी ये माना जा सकता है कि वे औसत भारतीय की आयु तो कम से कम प्राप्त करेंगे ही और सामान्य मध्यवर्गीय या उच्च परिवारों में जहाँ Health Conscious लोग होते हैं थोड़ा सा व्यायाम, थोड़ा परहेज इस औसत को कई साल ऊपर बढ़ा सकता है।